India News MP (इंडिया न्यूज़), Anuppur News: ‘आप अतिथि हैं, आप गेस्ट बनकर आएंगे तो क्या घर पर ही कब्जा कर लेंगे’? शिक्षा मंत्री के इस बयान पर अतिथि शिक्षकों ने नाराजगी है। इसे लेकर उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को 1 ज्ञापन सौंपा और मंत्री से माफी मांगने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन की बड़ी चेतावनी दे डाली है।
शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी चाहिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला अध्यक्ष मनलाल साहू ने बताया कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में पिछले 16 सालो से अतिथि शिक्षक कम मानदेय में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। विद्यालयों को सुचारू रूप से संचालित करने और शिक्षण व्यवस्था को बिल्कुल सही तरीके से चलाने में अतिथि शिक्षकों ने अपने जीवन का अमूल्य समय दिया है। पिछले 10 सालो से अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार से बड़ी मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सरकार ने अतिथि शिक्षकों के हित में कोई उचित फैसला नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान अपमानजनक है, जिससे प्रदेश के अतिथि शिक्षक काफी दुखी और नाराज हैं। इस बयान पर शिक्षा मंत्री को माफी मांगनी पड़ेगी , नहीं तो एक बड़ा आंदोलन होगा।
मांग को पूरा नहीं किया गया है
आपको बता दें कि पिछले 2 पंचवर्षीय चुनावों के दौरान पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने और विभागीय परीक्षा के माध्यम से उन्हें नियमित करने का आश्वासन भी महापंचायत के माध्यम से दिया गया था, लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। इस स्थिति से निराश होकर अतिथि शिक्षक कई बार जिला और प्रदेश स्तर पर आंदोलन, धरना, रैली और ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं।
विनाश की कगार पर आता जा रहा है भारत, सच होती नजर आ रही हैं सैंकड़ों साल पुरानी भविष्यवाणियां?