Hindi News / Madhya Pradesh / Asi Ramcharan Gautam Cm Mohan Yadav Took A Tough Stand Mauganjs Asi Ramcharan Gautam Got Martyr Status

CM मोहन यादव ने अपनाया कड़ा रुख, मऊगंज के ASI रामचरण गौतम को मिला शहीद का दर्जा

India News (इंडिया न्यूज), ASI Ramcharan Gautam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार उनके परिवार को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगी और एक परिजन को सरकारी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), ASI Ramcharan Gautam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार उनके परिवार को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता देगी और एक परिजन को सरकारी नौकरी मिलेगी। शनिवार को मऊगंज जिले के गदरा गांव में एक अपहृत व्यक्ति की हत्या के बाद हालात बिगड़ गए। पुलिस की एक टीम उस व्यक्ति को बचाने के लिए पहुंची, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

लात से आशीर्वाद देते हुए MP के अध्यक्ष का वीडियो आया सामने, पार्टी में बढ़ा विवाद, भाजपा ने तुरंत मांगा जवाब

आखिर क्यों मध्य प्रदेश के इस इलाके से हटाए जा रहे चीते, सड़कों के रास्ते से जाएंगे खूंखार जानवर, खबर जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

ASI Ramcharan Gautam

सरकार का निर्णय

घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐलान किया कि शहीद रामचरण गौतम को पुलिस विभाग में सर्वोच्च सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों का सम्मान करती है और उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि गौतम के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, परिवार के एक पात्र सदस्य को सरकारी नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।

सरकार की प्रतिबद्धता

मध्य प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को पूरा सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। शहीद ASI रामचरण गौतम का बलिदान राज्य की जनता और पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उनका साहस और कर्तव्यपरायणता हमेशा याद रखी जाएगी।

सांप को पूजो और सांप को ही पकड़कर बैठो…CM मोहन यादव का कांग्रेस नेता पर तीखा जुबानी वार, शुरू हुई नोकझोंक

Tags:

ASI Ramcharan Gautam:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue