India News(इंडिया न्यूज),Gwalior: ग्वालियर के करहिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना करहिया थाना क्षेत्र के रावत मोहल्ले की है, जहां 35 वर्षीय राजेंद्र रावत, जो पिछले 15 सालों से मानसिक रूप से बीमार था, अचानक अपनी जंजीर तोड़कर भाग निकला। परिवार उसे गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में जंजीर से बांधकर रखते थे, लेकिन इस बार जंजीर राजेंद्र के गुस्से के आगे टिक नहीं पाई।
कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा घर
राजेंद्र, हाथ में कुल्हाड़ी लिए अपने घर पहुंचा, जहां उसके पड़ोसी रतन रावत (65) सिरनाम रावत के घर के बाहर बैठे थे। गुस्से से बौखलाए राजेंद्र ने बिना कुछ कहे रतन रावत के सिर पर कुल्हाड़ी से दो वार कर दिए। यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही रतन रावत लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
MP के 61 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, साल 2016 बैच के अधिकारी भी पदोन्नत
15 साल की बीमारी बनी काल
घायल रतन रावत को उनका बेटा करण तत्काल जयरोग अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजेंद्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र 15 सालों से मानसिक रूप से बीमार है। उसकी बीमारी इतनी खतरनाक हो चुकी थी कि परिवार को उसे जंजीर से बांधकर रखना पड़ता था। लेकिन घटना वाले दिन जंजीर टूटने के बाद वह मौत बनकर अपने घर लौट आया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
SSP रंजन शर्मा ने बताया कि राजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि परिवार ने मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खेतों में बांधकर रखने की जानकारी अधिकारियों को क्यों नहीं दी। इस घटना ने करहिया गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण अब राजेंद्र के परिवार पर सवाल उठा रहे हैं कि इतनी खतरनाक स्थिति में उसे अकेला और लापरवाह क्यों छोड़ा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Team India Full Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टूर्नामेंट के लिए टीम की…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। …
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में नगर निगम ने बड़ी मुहिम चलाते हुए 50…
India News (इंडिया न्यूज): Ashish Patel News: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल…
English Names of Indian Food: कोई भी पार्टी समोसा, कचौड़ी, जलेबी और गुलाब जामुन के…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद पुख्ता…