India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का अनोखा श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा महाकाल को देखने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में एकत्रित होने लगे थे।

HP Weather Update: प्रदेश में ठंड का शुरू हुआ प्रकोप, घने कोहरे के साथ माइनस में पहुंचा तापमान

कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर विशेष पूजा-अर्चना

हर रोज की तरह, सुबह 4 बजे बाबा महाकाल का जागरण हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। भगवान महाकाल को जागरण के बाद सबसे पहले गर्म जल से स्नान कराया गया, इसके बाद पंचामृत अभिषेक कर, केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती की प्रक्रिया को मंदिर के मुख्य पुजारियों द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें गणेश जी का स्वरूप दिया गया। उनके इस रूप में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के अनंत आशीर्वाद की हुई प्राप्ति

महाकाल के इस गणेश स्वरूप को फूलों की माला और अन्य आकर्षक आभूषणों से सजाया गया। महानिर्वाणी अखाड़े के संतों द्वारा भस्म अर्पित करने के साथ ही भस्मारती का शुभारंभ हुआ। इस विशेष भस्मारती में भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से दर्शन किए। हर भक्त ने इस दिव्य भस्मारती के आयोजन में बाबा महाकाल के स्वरूप को देखा और “जय श्री महाकाल” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के अनंत आशीर्वाद की प्राप्ति हुई। भक्तों ने इस अलौकिक दृश्य का लाभ उठाते हुए बाबा महाकाल के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

Hp Police Constable Vacancy: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हिमाचल पुलिस कांस्टेबल में निकली बम्पर भर्तियां, ऐसे करे अवदान