India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का अनोखा श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्री गणेश स्वरूप में सजाया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा महाकाल को देखने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में एकत्रित होने लगे थे।
HP Weather Update: प्रदेश में ठंड का शुरू हुआ प्रकोप, घने कोहरे के साथ माइनस में पहुंचा तापमान
हर रोज की तरह, सुबह 4 बजे बाबा महाकाल का जागरण हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। भगवान महाकाल को जागरण के बाद सबसे पहले गर्म जल से स्नान कराया गया, इसके बाद पंचामृत अभिषेक कर, केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती की प्रक्रिया को मंदिर के मुख्य पुजारियों द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें गणेश जी का स्वरूप दिया गया। उनके इस रूप में दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे।
महाकाल के इस गणेश स्वरूप को फूलों की माला और अन्य आकर्षक आभूषणों से सजाया गया। महानिर्वाणी अखाड़े के संतों द्वारा भस्म अर्पित करने के साथ ही भस्मारती का शुभारंभ हुआ। इस विशेष भस्मारती में भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से दर्शन किए। हर भक्त ने इस दिव्य भस्मारती के आयोजन में बाबा महाकाल के स्वरूप को देखा और “जय श्री महाकाल” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के अनंत आशीर्वाद की प्राप्ति हुई। भक्तों ने इस अलौकिक दृश्य का लाभ उठाते हुए बाबा महाकाल के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…