India News MP(इंडिया न्यूज)Balaghat News: सोमवार को पूरे प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने ईद मिलादुन्नबी मनाई। इस दौरान बालाघाट और रतलाम में निकाले गए जुलूस में दूसरे देश का झंडा फहराया गया। रतलाम और बालाघाट से तस्वीरें सामने आई हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालाघाट में झंडा फहराने वाले युवक और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दुनिया की नंबर खुफिया एजेंसी को लादेन के जले हुए घर से मिली थी ये बेशकीमती चीज, देखते ही उड़े अमरीकियों के परखच्चे
महावीर चौक पर लहराया गया झंडा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जैसे ही महावीर चौक पर पहुंचा, साकिब नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ जुलूस के बीच में आ गया और हाथ में दूसरे देश का झंडा लहराने लगा। उसकी इस हरकत को देखकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने लिया ये एक्शन
इधर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि इस कृत्य से सभी भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत पर पुलिस ने साकिब व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 197,2 भादंसं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
छिटपुट घटनाओं के बीच ईद मिलादुन्नबी का जुलूस संपन्न
बालाघाट में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर बैहर रोड, शास्त्री चौक, मरारी मोहल्ला, देवीतालाब रोड, महाराणा प्रताप चौक, नॉवेल्टी हाउस चौक, हक्कुशा बाबा दरबार, काली पुतली चौक, जय स्तंभ चौक, बूढ़ी चौक, रानी अवंतीबाई चौक, बैहर रोड, डॉ. खान गली, गुजरी चौक होते हुए अंजुमन मैरिज हॉल पर समाप्त हुआ।
दूसरी ओर मंदसौर में भी जुलूस के दौरान पथराव हुआ। मंदिर में पथराव की घटना से विवाद हो गया। पत्थर लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक घायल हो गया। घटना से हिंदू संगठन भड़क गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों मामलों में पुलिस सक्रिय रही।