India News(इंडिया न्यूज),Ban On Firecrackers: दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हिंदू त्योहारों पर हर बार कुछ न कुछ रोक लगाने की बात की जाती है, जबकि अन्य धर्मों के पर्वों पर कोई सवाल नहीं उठाया जाता। शास्त्री ने बकरीद का उदाहरण देते हुए कहा कि इस पर्व में लाखों बकरे काटे जाते हैं, लेकिन उस पर कोई आपत्ति नहीं जताई जाती। उन्होंने कहा कि दिवाली पर दिए जलाने से गरीबों का भला करने की बात उठाने वाले लोग बकरीद पर भी उसी तर्क का उपयोग क्यों नहीं करते?
‘एक जनवरी को पटाखे फोड़ने पर प्रदूषण नहीं होता?’
पंडित शास्त्री ने एक जनवरी को नए साल पर पटाखे फोड़ने पर उठाए गए दोहरे मापदंड की भी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कि नए साल पर पटाखे चलाने पर कोई प्रदूषण की बात नहीं करता, लेकिन दिवाली के आते ही प्रदूषण को लेकर चर्चाएं शुरू हो जाती हैं। उनका कहना था कि हिंदू त्योहारों को लेकर ही यह मुद्दा क्यों उठाया जाता है, जब कि कई अन्य मौकों पर इसी प्रकार की गतिविधियां होती हैं और उन पर किसी तरह की रोक या सवाल नहीं होते।
Noida Fire News: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत से मचा हड़कंप
कई राज्यों में पटाखों पर सख्त नियम
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दिवाली पर पटाखों पर सख्त नियम लागू किए गए हैं। इन राज्यों में केवल ‘ग्रीन क्रैकर्स’ की सीमित समय के लिए अनुमति है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।
Delhi MCD News: दिवाली पर एमसीडी कर्मियों के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा, मिलेगा बोनस