India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में रविवार को 1 गाड़ी से बजरंगियों ने गौमांस पकड़ा। गाड़ी पर MP शासन लिखा था। कार्यकर्ता गोमांस को देख नाराज हो गए और उन्होंने तस्करों की जोरादार पिटाई कर दी। इसके अलावा गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। आपको बता दें कि गौमांस महू से इंदौर लाया जा रहा था। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बजरंग दल के पदाधिकारी तन्नू शर्मा के अनुसार हमारे कार्यकर्ता गौमांस के तस्कारों पर नजर रखे हुए थे। उन्हें पता चला कि महू से 2 गाडि़यों में 4 क्विटल गौमांस भरकर लाया जा रहा है।
गाड़ी नहीं रोकी
आपको बता दें कि एक गाड़ी को महू में पदाधिकारियों ने पकड़ा और उसमें सवार 2 युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा दूसरी गाड़ी को अन्नपूर्णा क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के समीप से पकड़ा। पदाधिकारियों को देख ड्रायवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वह भागने लगा। इसी बीच कार्यकर्ता भी पीछा करने लगे। गाड़ी पर पथराव हुआ तो ड्रायवर ने गाड़ी रोकी। काले रंग की गाड़ी पर MP शासन लिखा हुआ था, ताकि पुलिस जांच में वाहन न रोका जाए। पदाधिकारियों ने ड्रायवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए ड्रायवर का नाम इमरान खटखट है। वह महू का रहने वाला है, जबकि 2 अन्य आरोपी चंदन नगर क्षेत्र के है।