India News (इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. संपत्ति के लालच में एक वहशी बेटे ने दिवाली से पहले अपने माता-पिता को पत्थरों पर पटक-पटक कर मार डाला. रिश्तों को कलंकित करने वाला यह मामला छिंदवाड़ा जिले के हर्रई नगर का है

क्या है पूरा मामला

जानकारी  के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 1 बायपास के पास दो शव पड़े हैं, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान 82 वर्षीय डोरीलाल लीलीधर राय और उनकी 69 वर्षीय पत्नी विद्या डोरीलाल राय के रूप में हुई है. उनके हुलिए से साफ था कि उन्हें पत्थरों पर पटक कर मारा गया है. टीआई ने बताया कि दोनों की हत्या उनके 50 वर्षीय बेटे राधेश्याम राय ने पत्थर पटक कर की है। राधेश्याम राय का अपने माता-पिता से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की जांच जारी है।

दरअसल, यह हत्या बीती रात करीब 3 बजे हुई। लेकिन, पुलिस को इसकी सूचना सुबह एफआरबी के जरिए मिली, जिसके बाद टीआई और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई है, जिसके चलते पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों के मुताबिक संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

बीती रात बेटा दिवाली मनाने के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन माता-पिता ने देने से इनकार कर दिया। इससे बेटा नाराज हो गया और उसने बुजुर्ग माता-पिता पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी है, उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि आरोपी की अभी शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर उसका अक्सर अपने माता-पिता से विवाद होता रहता था, वह उन पर सारी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाता था। माता-पिता को डर था कि वह संपत्ति बेचकर बर्बाद कर देगा। इसलिए वे बेटे के जीते जी संपत्ति उसे नहीं देना चाहते थे।

MP Crime: पत्नी के उकसाने पर अपने ही 6 साल मासूम बच्चे को उतारा मौत के घाट! जानें क्या है पूरा मामला