India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Accident News: भोपाल के बैरागढ़ कलां में एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड फौजी की पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 52 वर्षीय सुशीला पटेल रोजाना की तरह सुबह की सैर पर निकली थीं। उनके कानों में हेडफोन लगा होने के कारण वह रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकीं। ट्रेन की चपेट में आने के बाद उनका शव करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया।
मौके पर मौजूद लाइनमैन ने तुरंत घटना की जानकारी जीआरपी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुशीला अपने पति पीताम्बरा पटेल के साथ रहती थीं, जो रीवा में रहते हैं। उनका बेटा मंडीदीप में नौकरी करता है। पुलिस इस मामले में सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब हेडफोन के कारण ऐसा हादसा हुआ हो। 27 नवंबर 2022 को भोपाल के एमपी नगर में घनश्याम पटेल हेडफोन लगाए रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इसी तरह, 30 अक्टूबर 2024 को शाहपुरा में बीबीए छात्र मानराज तोमर भी हेडफोन लगाकर मोबाइल पर रील देखते समय ट्रेन से कट गए।
ये घटनाएं इस बात की चेतावनी देती हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर हेडफोन का उपयोग सावधानी से किया जाए। खासकर रेलवे क्रॉसिंग जैसे संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता बेहद जरूरी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 30 हजार का इनामी बदमाश, डेढ़ साल से था फरार
Viral Video: एक महिला पहलवान 85 किलो और 86 किलो वजन के दो पुरुष पहलवानों…
India News (इंडिया न्यूज) Promotion of IAS officers : प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा…
India News (इंडिया न्यूज) Sangita Kumari : जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी…
Allu Arjun: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के चाचा हैं। उनकी…
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आज यानी क्रिसमस के दिन (25…
10 नंबर नाके पर सस्पेंस से भरी चेकिंग India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर…