India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal Suicide News: MP की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला के बेटे ने सुसाइड कर ली है। बता दें कि भोपाल के कमला नगर स्थित निवास पर DGP के बेटे ने पहले कलाई की नस काटी, जिसके बाद गले की नस काटकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। घर वालो उसे गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर गए ,जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

मृतक तुषार शादीशुदा

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमलानगर के वैशाली में रहते थे। मृतक तुषार शादीशुदा है, उनका बेटा भी है। बताया जा रहा है कि तुषार काफी डिप्रेशन में था, जिनका पिछले 2 सालों से उपचार चल रहा था। शनिवार शाम 5.30 बजे उसने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली, जब उसे लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी तो ब्लेड से अपने गले की ही नस को काट लिया।

मृत घोषित कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गले की नस काटने से तेजी से खून निकलने लगा, पत्नी सौम्या शुक्ला की नजर जब पड़ी तो उन्होंने काफी शोर मचाया। पत्नी और बेटा तुषार शुक्ला को लहूलुहान हालत में हजेला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था

मिली जानकारी के अनुसार तुषार पिछले 2 साल से डिप्रशन से जूझ रहे थे, जिनका उपचार भी चल रहा था. इन 2 सालों के दौरान तुषार ने पहले भी 2 बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। इधर घर वालो ने पुलिस को बताया कि तुषार साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी बुक को पढ़ने में अपना समय काटते थे।

Himachal News: ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी के साथ हुई ऐसी हरकत, खाकी हुई दागदार; जानें पूरा मामला?