India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम को लिक्विड अमोनिया गैस से भरे टैंकर को पीछे से 1 आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे टैंकर खाली करने का वॉल्व टूट गया। इससे गैस का रिसाव होने लगा और वहां से गुजरने वाले लोगों को आंखों में जलन की शिकायत होने लगी। घटना शाम लगभग 4 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ओर का ट्रैफिक बंद कराया गया। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तुरंत बुलाया गया। टैंकर के पूरी तरह खाली होने के बाद करीब 4 घंटे बाद ट्रैफिक सुचारू हो सका। घटना के बाद अभी भी वहां पर लोगों में काफी दहशत है।
गंध अभी भी आ रही है
आपको बता दें कि लोगों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई होती तो इतनी परेशानी नहीं होती। प्रशासन देर से जगा जिसके कारण लोग काफी परेशान हुए। आसपास के लोगों ने घरों में बच्चों को बंद कर रखा है और खुद भी बाहर नहीं निकल रहे हैं। अमोनिया की गंध अभी भी आसपास के क्षेत्रों में आ रही है। वहीं पर रहने वाले राहुल शर्मा ने कहा कि दूर दूर तक गैस की गंध अभी भी आ रही है। हमने बच्चों को बाहर निकलने से भी मना किया है।
पानी की बौछार
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी की बौछार की। साथ ही, कंपनी के टेक्नीशियन को भी बुलवाया गया। लिक्विड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया गया और रोड पर फैले केमिकल को पानी और मिट्टी की मदद से निष्क्रिय किया गया। इस दौरान NDRFऔरSDRF की टीमें भी तैनात रहीं। घटना के चलते पुलिस बल और 1 दर्जन एंबुलेंस मौके पर मुस्तैद रहीं। हादसे के चलते तेजाजी नगर बायपास के पास ट्रैफिक करीब 6 घंटे तक अस्त-व्यस्त रहा। नजदीक की कॉलोनियों के लोगों को पुलिस ने अपने घरों में रहने की हिदायत दी और इलाके में अनाउंसमेंट कराया।