India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Metro: भोपाल में मेट्रो सेवा का कमर्शियल संचालन जुलाई 2025 में शुरू होने की संभावना है। भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर में मेट्रो का पहला रूट सुभाष नगर से एम्स के बीच होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं। इस रूट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास बना रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लगभग सभी काम पुरा होने की कगार पर

रानी कमलापति से एम्स के बीच डीआरएम, अलकापुरी और एम्स तीन स्टेशन होंगे, जिनका लगभग 50 प्रतिशत काम अभी बाकी है। वहीं, सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच के पांच स्टेशन का काम लगभग पूरा हो गया है। पहले योजना थी कि मेट्रो का संचालन केवल इन पांच स्टेशनों के बीच शुरू किया जाए, परंतु यह सेक्शन छोटा होने के कारण इसे टाल दिया गया है।

HP Bypass Work: बाईपास का रुका काम हुआ शुरू, ठेकेदारों और कंपनी बीच चल रहा था विवाद

मेट्रो शुरू होने से पहले होगा निरीक्षण

भोपाल मेट्रो सेवा की शुरुआत से पहले मई या जून 2025 में सुरक्षा आयुक्त से निरीक्षण की उम्मीद है, ताकि सुरक्षा मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस निरीक्षण के सफल होने के बाद ही मेट्रो सेवा शुरू होगी। इसी प्रकार इंदौर में मेट्रो का संचालन जनवरी 2025 में शुरू करने की योजना है, जिसके लिए दिसंबर में सेफ्टी निरीक्षण की संभावना है।

टोकन के माध्यम से एंट्री

मेट्रो सेवा की शुरुआत में यात्रियों को स्टेशन पर टोकन के माध्यम से एंट्री मिलेगी। भविष्य में फेयर कलेक्शन तकनीक को और उन्नत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही मेट्रो को बस सेवा से जोड़ा जाएगा, ताकि एक ही माध्यम से यात्री दोनों का किराया भुगतान कर सकें।

MP Suicide: शादी के 10 दिन पहले दूल्हे ने की आत्महत्या,जाने पूरा मामला…