India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal News: वैसे तो कहा जाता है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। हर घर में इसको लेकर आए दिन झगड़ा होता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कोई पति अपनी पत्नी को शराबी बना दे। नहीं न? लेकिन एक ऐसा ही मामला भोपाल से सामने आया है, जहां पति ने पहले पत्नी को शराब की लत लगाया और फिर खुद शराब छोड़ दिया। दोनों ने बीच मामला इतना बड़ा कि पत्नी ने उसको तलाक देने की बात दी।
दरअसल, एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये मामला बहुत पहले का है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में रहने वाली एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह शराब पीने से परहेज करता था। महिला ने बताया कि उनकी शादी 2017 में हुई थी।
उस वक्त महिला को नहीं पता था कि उसका पति शराब पीता है और जुआ भी खेलता है। जब महिला ने अपने पति से इस बारे में चर्चा की तो पुरुष ने शर्त रखी कि अगर महिला उसके साथ शराब पीयेगी तो वह केवल घर पर ही शराब पीयेगी। पैसे बचाने के लिए उनकी पत्नी उनका साथ देने लगीं। बहुत ही कम समय में महिला को शराब की भी लत लग गई।
इसके बाद 2020 में महिला के पति ने बाबा से संपर्क किया। इसके बाद पति ने शराब छोड़ दी। इससे महिला काफी नाराज हो गई। महिला का कहना है कि वह अब शराब की आदी हो गई है। अब वह शराब पीने वाले अकेले शख्स के साथ रह जाएगी। अगर उसका पति शराब पीना बंद कर दे तो वह उसे तलाक दे देगी। इस मुद्दे ने रिलेशनशिप काउंसलर का ध्यान खींचा और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…