India News MP(इंडिया न्यूज), Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डीजे की तेज आवाज को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद भोपाल में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। तेज आवाज में डीजे बजाने वाले 91 संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि पुलिस ने डीजे संचालकों को तय समय सीमा और तय डेसिबल में ही डीजे चलाने की सलाह दी थी। त्योहारी सीजन के दौरान पुलिस लगातार निगरानी रख रही थी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी। नियमों के बावजूद डीजे संचालकों ने नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस की वीडियोग्राफी में 91 ऐसे डीजे संचालक मिले जो तय वॉल्यूम से ज्यादा आवाज में डीजे बजा रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
भोपाल में डीजे साउंड को लेकर कलेक्टर ने गाइडलाइन तय की थी, जिसके तहत सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र में ध्वनि की सीमा 75 डेसिबल, व्यावसायिक क्षेत्र में 65 डेसिबल, आवासीय क्षेत्र में 55 डेसिबल और शांत क्षेत्र में 50 डेसिबल तय की गई थी। इसके लिए एसडीएम, थाना प्रभारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे।
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि भोपाल के 31 अस्पतालों के आसपास साइलेंस जोन घोषित किया गया है। साइलेंस जोन में राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, विधानसभा भवन, नर्मदा भवन, संभागायुक्त और कलेक्टर कार्यालय, जिला न्यायालय, सभी शैक्षणिक संस्थान, बैंक कार्यालय शामिल हैं, जहां 100 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकेगा।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार, निर्धारित डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे बजाने पर 91 डीजे संचालकों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी डीजे वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उत्साह के बीच अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी…
Rinku Singh Priya Saroj Net Worth: प्रिया सरोज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनावी…
Rahul Gandhi Visit Bihar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंचे। जानकारी…
Mahakumbh 2025: मुर्दों के साथ ये 2 काम करते हैं...तब बनते हैं अघोरी, जानें कैसे…
Rahul Gandhi Visit Bihar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…