India News MP(इंडिया न्यूज) Bhopal News: पूर्व स्पेशल डीजी विजय यादव मध्य प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विजय यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को राजभवन में आयोजित किया गया। मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन अन्य सूचना आयुक्तों ने भी शपथ ली। उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओंकार नाथ को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश सूचना आयोग के सभी पद पिछले 5 महीने से खाली हैं। खाली पदों पर बहाली के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। नियुक्ति के लिए पिछले सोमवार को चयन समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। बैठक में चयन समिति ने सेवानिवृत्त स्पेशल डीजी विजय यादव, उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओंकार नाथ के नाम प्रस्तावित किए। समारोह में सबसे पहले विजय यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली।
मुख्य सूचना आयुक्त के बाद शिक्षाविद् उमाशंकर पचौरी, समाजसेवी वंदना गांधी और सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओमकार नाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। गौरतलब है कि मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा 10 सूचना आयुक्तों के पद रिक्त हैं। तीन सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाद सात पद अभी रिक्त हैं। सूचना आयोग में नियुक्ति से लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण हो सकेगा।
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…