मध्य प्रदेश

Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्प्रिंग टूटी, यात्रियों ने किया जम कर हंगामा

India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन कोई ना कोई परेशानी का सामना कर रही है। यात्री अधिक किराया दे कर भी सुलभता से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। अब भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की स्प्रिंग टूट जाने से यात्रियों को 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। आपको बता दें कि इस दौरान यात्रियों ने हंगामा किया। यात्री हंगामा करते रहे और स्टेशन मास्टर अपने रूम से ही नहीं निकले। सबको पता था कि यात्री परेशान होंगे लेकिन उन्होंने समझने और संभालने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोई भी नहीं था। प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों को पानी तक नहीं पिलाया। बता दें कि कई यात्री दूसरे ट्रेनों से चले गए कुछ वापस आ गए। 158 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल करा लिया।

स्प्रिंग टूटी होने की जानकारी मिली थी

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को जब हजरत निजामुद्दीन से रात 10:16 बजे वापस भोपाल आई तो कोच नंबर C-11 की स्प्रिंग टूटी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद से 17 घंटे से रानी कमलापति स्थित यार्ड में इसका मेंटेनेंस किया गया।

ट्रेन आएगी भी या नहीं

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सुबह 5:50 पर रवाना होना था। यात्रियों के अनुसार रेलवे द्वारा उन्हें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी कि ट्रेन कितने बजे चलेगी। चलेगी भी या नहीं? जिसको लेकर नाराज यात्रियों ने रानी कमलापति स्टेशन पर सुबह 11 बजे अधिकारियों के रूम में हंगामा भी किया। वंदे भारत ट्रेन के 10 घंटे लेट होने के बाद नाराज रेल यात्री जहां 1 तरफ लगातार रेलवे अधिकारियों के साथ गहमा गहमी करते नजर आए तो कुछ यात्री गुस्से में आकर रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर 1 की पटरियों पर जाकर बैठ गए। नाराज यात्रियों का कहना था कि रेलवे द्वारा कोई भी नहीं दी जा रही है कि ट्रेन आएगी भी या फिर नहीं।

सरोजनी मार्केट के भाव में भी नहीं बिका भारतीय क्रिकेट का ‘शोएब अख्तर’, जब हुआ था डेब्यू तो उनकी रफ्तार की पूरी दुनिया हो गई थी कायल

Prakhar Tiwari

Recent Posts