Hindi News / Madhya Pradesh / Bhopal Suicide Attempt You Made My Life Hell A Woman Took A Horrifying Step By Posting An Emotional Status On Whatsapp You Will Be Shocked To Know The Whole Matter

'तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…', Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस में लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News ( इंडिया न्यूज),Bhopal suicide attempt: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि डैम पर मौजूद लोगों ने उसे कूदते हुए देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने महिला को बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले इस महिला ने व्हाट्सएप पर एक इमोशनल स्टेटस डाला। इसमें उसने सबसे पहले अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा कि तुम्हें एक नहीं बल्कि चार-पांच गर्लफ्रेंड चाहिए। तुमने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है।

इसी स्टेटस में उसने अपने भाई और पिता को भी संबोधित करते हुए कहा कि उसकी मौत के बाद वे उसके ससुराल वालों से कोई संबंध न रखें। उन्हें खाना खिलाने से अच्छा होगा कि 11 भूखे लोगों को खाना खिलाएं। उसने अपने पति पर उसकी जिंदगी नर्क बनाने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसकी शादी अभिषेक नाम के युवक से हुई है। उसने आरोप लगाया कि अभिषेक के कई लड़कियों से संबंध हैं। इतना ही नहीं उसे आए दिन दहेज के लिए परेशान किया जाता है। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला किया है।

आखिर क्यों मध्य प्रदेश के इस इलाके से हटाए जा रहे चीते, सड़कों के रास्ते से जाएंगे खूंखार जानवर, खबर जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

काला या फिर सेंधा नमक, कौन सा ज्यादा बेहतर?

वॉट्सऐप स्टेटस में पति के गंदे राज खोले

बांध में कूदने से पहले महिला ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक इमोशनल मैसेज लिखा। इसमें उसने अपने पति की काली करतूतों को उजागर करते हुए लिखा कि ‘मुझे लोगों से बस एक ही बात कहनी है कि अपनी बेटी की शादी बहुत सोच समझकर करना। अगर अपनी बेटी की जिंदगी नर्क बनानी है तो उसकी शादी अभिषेक से कर देना।’ इसके बाद महिला ने अपने पति को संबोधित करते हुए लिखा कि अभि जी…आपने कभी मेरे प्यार को नहीं समझा। मैं रोती रही और आप मुझे रोता देख हंसते रहे। मैंने कितनी बार समझाया लेकिन आप नहीं समझे और दूसरी लड़कियों से संबंध बनाते रहे।

भाई को लिखा: ससुराल वालों से संबंध मत रखना

इस मैसेज में महिला ने अपने पति को लिखा कि तुम मेरा आखिरी प्यार हो, जिस दिन मैं तुमसे दूर चली जाऊंगी, तुम किसी और से शादी कर लोगे। तुम्हें एक नहीं बल्कि 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए। इस महिला ने आगे अपने भाई को संबोधित करते हुए लिखा कि अगर उसे कुछ हो जाए तो अपने ससुराल वालों से एक कप चाय भी मत मांगना और न ही उनसे कोई संबंध रखना। उन्हें खाना खिलाने से बेहतर है कि 11 भूखे लोगों को खाना खिलाया जाए।

महिला की दो साल पहले हुई थी शादी

भोपाल के कमला नगर थाना प्रभारी निरूपा पांडे के मुताबिक महिला की पहचान रातीबड़ इलाके की रहने वाली के रूप में हुई है। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी। महिला ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि महिला का पति अभिषेक फरार है। पुलिस मामले की जांच के लिए उसकी तलाश कर रही है। इसके अलावा व्हाट्सएप स्टेटस में लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

‘सिर काटने वाले को इनाम दूंगा…’, बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, सपा सांसद के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

Tags:

Bhopal Crime NewsBhopal suicide attempt
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue