India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर के कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर का फिल्मी अंदाज उनको भारी पड़ गया, जब उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा’ के किरदार ‘शेखावत सर’ की नकल करते हुए सोशल मीडिया पर 1 रील बनाई। इस रील में वह सिगरेट पीते और बिना हेलमेट बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। बता दें कि उनकी इस हरकत के कारण विभाग ने सख्त कार्रवाई की। उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी पर भेज दिया गया, हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा गया और सिगरेट पीने पर नगर निगम ने स्पॉट फाइन लगाया।

विभागीय नियमों का उल्लंघन

आपको बता दें कि वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल ‘शेखावत सर’ बने नजर आ रहे हैं, और उनके साथ एक अन्य युवक ‘पुष्पा’ के अंदाज में बाइक चला रहा है। वीडियो में दोनों बिना हेलमेट और वर्दी में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखे। रील में वह गंजे सिर के साथ खुश होकर लोगों का अभिवादन करते भी दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 0.8 मिलियन (800के) व्यूज भी मिले हैं। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि कॉन्स्टेबल का यह कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन है।