India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के दतिया जिले में कक्षा 5वीं की परीक्षा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षा में छात्रों को एनसीईआरटी के पेपर बांटे गए। इसके अलावा पेपर की संख्या भी कम थी, जिसके चलते 10 छात्रों को 5 पेपर दे दिए गए और नकल की स्थिति पैदा हो गई। यह लापरवाही पूरे जिले में देखने को मिली। इस मामले में जब डीपी सीएसके सेंगर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। हालांकि केंद्राध्यक्ष ने इस लापरवाही को स्वीकार किया है।
पेपर हल करने में व्यस्त थे
आपको बता दें कि दतिया में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं का पेपर था। लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते छात्रों को राज्य शिक्षा केंद्र के कक्षा 5वीं के पेपर की जगह NCERT का पेपर थमा दिया गया। कक्षा 5वीं के छात्रों ने इसे हल भी किया। शिक्षकों के होश तब उड़े जब कक्षा 5वीं के छात्रों ने पेपर हल करके जमा करना शुरू कर दिया। यह स्थिति पूरे जिले में हुई है। कई जगहों पर कक्षा 5वीं के छात्र राज्य शिक्षा केंद्र के पेपर हल करने में व्यस्त थे।
बड़ी लापरवाही की बात स्वीकार की
इतना ही नहीं जब दूसरा राज्य शिक्षा केंद्र का कक्षा 5वी का पेपर खोला गया तो उसमें भी पेपरों की संख्या कम थी, जिसके चलते 10 छात्रों को 5 पेपर दे दिए गए। कक्षा 5वी के छात्रों ने ग्रुप बनाकर पेपर हल किया। इस मामले में जब डीपी सीएस सेंगर को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, जबकि केंद्राध्यक्ष ने इस मामले में जानकारी दी है और बड़ी लापरवाही की बात स्वीकार की है।