इमरती देवी कांग्रेस में करेंगी वापसी?
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है कमलनाथ सरकार में कांग्रेस के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। यादव ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी और पूर्व मंत्री इमरती देवी कांग्रेस में वापस आने की कोशिश कर रही हैं। यादव के अनुसार, इमरती देवी ने उनसे कई बार संपर्क कर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने यहां तक कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकती हैं।
नेपाल सीमा पर चरस तस्कर गिरफ्तार, लाखो रुपये की चरस बरामद
कांग्रेस पर इमरती देवी का पलटवार
इमरती देवी ने कांग्रेस में वापसी की संभावनाओं को नकारते हुए यादव के बयान पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों की वजह से ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी थी। बीजेपी में शामिल होकर उन्होंने बेहतर राजनीतिक विकल्प चुना इमरती ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी सरकार में आम जनता के काम नहीं होते थे जबकि बीजेपी सभी वर्गों के हित में काम करती है।
सरकार गिराने से लेकर नई सियासत तक
गौरतलब है कि साल 2020 में कमलनाथ सरकार को गिराने में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों, जिनमें इमरती देवी भी शामिल थीं, ने अहम भूमिका निभाई थी। अब 2023 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़ने के बाद इमरती देवी पर नामांकन में आपराधिक रिकॉर्ड छुपाने के आरोप भी लगे। यादव के इस बयान ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सियासी चालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या इमरती देवी कांग्रेस में लौटेंगी, या यह केवल राजनीतिक बयानबाजी है? प्रदेश की राजनीति में अगले कदम का सभी को इंतजार है।