India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore: PWD की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। कि लोहे के ढांचों पर जी प्लस वन के डुप्लेक्स बनाते समय वजन का भी ध्यान इंजीनियर को रखना चाहिए लेकिन इंजीनियर ने नहीं रखा। स्टील के स्ट्रक्चर को भी नट बोल्ट से नहीं कसा औऱ सिर्फ पतले से एंगल पर वेल्ड किया गया।
5 मजदूरों पर छत गिरी
चोरल रिसोर्ट मे हुए हादसे की जांच पड़ताल PWD अफसरों ने की थी। बता दें कि अब रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ कि कमजोर स्ट्रक्चर और वेल्डिंग ठीक से न होने की वजह से लोहे के खंबे छत का वजन नहीं रोक पाई और छत से 5 मजदूर पर गिर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। इस तरह का निर्माण रिसार्ट में अन्य 6 डुप्लेक्स में भी हुआ है। अफसरों ने बताया कि उनको भी भी तोड़ना ठीक होगा, क्योकि भविष्य में वहा पर भी हादसा हो सकता है।
PWD की रिपोर्ट में बड़ा में खुलासा
PWDकी रिपोर्ट में बड़ा में खुलासा हुआ है कि लोहे की बनी ढांचों पर जी प्लस वन के डुप्लेक्स बनाते समय लोड का ध्यान इंजीनियर को रखना चाहिए था। स्टील के स्ट्रक्चर को भी नट बोल्ट से टाइट करने के बजाए सिर्फ पतले से एंगल पर वेल्ड किया गया। बरसात में में छत वजन बढ़ गया था और छत का वजन लोहे के एंगल झेल नहीं सके। निर्माण में ठेकेदार की भी बड़ी लापरवाही दिखी, क्योकि ठीक से वेल्डिंग कराने की जिम्मेदारी का काम उसका था, लेकिन उसकी भी हादसे में मौत हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चोरल के रिसार्ट में छत गिरने से 5 मजदूरों की पिछले दिनों हुई है। इस मामले में पुलिस ने 4 रिसार्ट मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।