India News (इंडिया न्यूज),Indore News: हमारे देश में विधर्मी लोगों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि वजह ये है कि हमने अपने परिवार पर ध्यान देना बंद कर दिया है। युवाओं से मेरी उम्मीद है। जो युवा हैं वह ध्यान से कान खोलकर सुन लें कि आने वाली पीढ़ी की रक्षा आपके हाथों में है। जो युवा अच्छा पद-प्रतिष्ठा हासिल कर लेते हैं और 1 बच्चा करके विराम लगा देते हैं। ये मामला बहुत ही गड़बड़ है। मेरा आपसे अनुरोध है कि 4 तो होना ही चाहिए। जिनके 4 बच्चे होंगे सनाढ्य समाज में उन्हें परशुराम कल्याण बोर्ड 1 लाख रुपए का इनाम देगा। चाहे मैं परशुराम कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या फिर ना रहूं। कोई भी रहेगा उसकी ओर से दिया जाएगा।
छोटी सी जगह को भी आपने भर दिया
MP के इंदौर में आयोजित सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने बोली । उन्होंने नए जोड़ों से 4 बच्चे पैदा करने का अनुरोध किया है। इसके लिए बतौर प्रोत्साहन उन्हें 1 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान भी किया। सम्मेलन रविवार को हुआ था। परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष राजोरिया ने मंच से बताया मैं युवाओं से पूछता हूं तो वे ये कहते हैं कि पढ़ाई में अधिक खर्च होता है, अरे खर्चा कम होगा, ज्यादा होगा। थोड़ा कम में गुजारा कर लेंगे, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे नहीं रहना है, नहीं तो विधर्मी लोग इस देश पर कब्जा कर लेंगे। ब्राह्मणों की संख्या तो कम हो रही है। इतना बड़ा इंदौर शहर है, अगर सभी ब्राह्मण आ जाते तो 1 लाख हो जाते, लेकिन यहां पर इस छोटी सी जगह को भी आपने भर दिया।