India News (इंडिया न्यूज), MP News: MP  के दमोह से बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि यहां देर रात शराब दुकान के सेस्समैन का अपहरण हो गया। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति मच गई।  बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, इसके बाद बदमाशों ने सैल्मैन के साथ मारपीट की।  फिर उसका अपहरण कर अपने साथ लेते गए। बता दें कि यह पूरा मामला दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाली नरसिंहगढ पुलिस चौकी का है। नरसिंहगढ में स्थित शराब दुकान के सेल्समैन के साथ पहले मारपीट हुई।  इसके बाद बदमाश उसे कार में दबोच कर ले गए।  ये पूरी वारदात CCTV  कैमरे में कैद भी हुई है।

सनसनी फैला दी

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार , पिछली रात करीब 9 बजे इस शराब दुकान में कुछ लोग आये और मुफ्त में शराब मांगी।  लेकिन दुकान के सेल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। जिसके बाद ये लोग धमकाते हुए वहां से चले गए। इसके बाद रात करीब 11 बजे ये बदमाश फिर इस शराब दुकान में आये और इन लोगों ने दुकान के सेल्समेन के साथ मारपीट की। इस दौरान शराब दुकान के 2  सेल्समेन में से एक को अपहरण कर अपने साथ ले गए।