India News MP (इंडिया न्यूज़),Umaria News: MP  में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, और 1  और दर्दनाक हादसा उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सामने निकलकर आया है। यहां 1 अनियंत्रित बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 2  युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि 1  अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को शहडोल हॉस्पिटल में भर्ति कराया गया है, जहां उसका इलाज हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज रेफर

बता दें कि यह हादसा शाम के समय हुआ जब बाइक सवार देव प्रताप  और दिनेश अगरिया  अपने गांव बड़ार से मानपुर की ओर जा रहे थे। तभी परमार बस सर्विस की बस, जिसका नंबर एमपी 21 पी 0172 था, ने शिव पेट्रोल पंप के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु  हो गई। वहीं, तीसरा युवक समर सिंह , जो उसी बाइक पर  था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

अस्पताल भेजने में सहायता की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतकों के घर वालो ने कहा कि ये तीनों युवक गांव के थे और शाम के समय ताला की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना  मिलते ही स्थानीय निवासी शैलेन्द्र सिंह मौके पर गए  और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने में सहायता की। उन्होंने कहा  कि एक्सीडेंट की जानकारी  मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे।