India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain: MP पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से जांच करवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि भ्रष्टाचार का जाल उज्जैन के अलावा MP तक फैला है। जांच पूरी होने के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि समझौता शुल्क भरवा कर बिजली चोरी प्रकरण का बाबू ही निपटारा करता था। मामले की अधिकारियों को भनक भी नहीं लगती थी।

45 मामले सामने आ चुके हैं

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता एडवोकेट मकसूद अली ने कहा कि अभी तक 45 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बिजली चोरी पर लाखों की हेराफेरी के 4 मामलों की शिकायत अधिकारियों से की थी। बिजली कंपनी ने शिकायत मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की है। वल्लभनगर जोन के क्लर्क भगवान सिंह भाटी को हटा दिया गया है। मकसूद अली का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्णय को भी बाबू रफा दफा कर देता था।

जांच रिपोर्ट 1-2 दिन में आने की उम्मीद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली चोरी का बड़ा प्रकरण सामने आने पर लोक अदालत तक बाबू पहुंच जाता था। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी नहीं होती थी। समझौता शुल्क भरवा कर बिजली कंपनी को लाखों रुपये की चपत बाबू लगा देता था। शिकायत पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। मामले की जांच रिपोर्ट 1-2 दिन में आने की उम्मीद है।

क्यों अपने पति अनंत अंबानी को न चुनकर Radhika Merchant ने ससुर मुकेश अंबानी को दिया ये टैग? Video हुआ तेजी से वायरल