India News (इंडिया न्यूज),Shahdol: जिले में चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्यौहारी में 1 किराना की थोक दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि यहां से चोरों ने काजू बादाम के साथ दाल की बोरियां भी चोरी की । वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है, जहां मंदिर की दान पेटी तोड़कर नगद रुपए चोरी हो गए हैं। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की खोज शुरू कर दी है।
दुकान का शटर खुला हुआ है
जानाकारी के मुताबित ब्यौहारी थाना क्षेत्र के LIC ऑफिस के बगल में उत्कर्ष केसरी की किरना की थोक दुकान है, जिसमें चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। आपको बता दें कि दुकान में रखी दाल की बोरी, काजू, बादाम और नगद रुपए के साथ सरसों तेल के 10 जार एवं राजश्री के साथ सिगरेट की चोरी चोरों ने की है। उत्कर्ष केसरी ने कहा कि वह पिछली शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे और सुबह पड़ोस के दुकानदार ने उनको फोन कर के बताया कि उनके दुकान का शटर खुला हुआ है।
2 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है
जिसके बाद वह दुकान गए और शटर उठाकर देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह पता चल गया की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई है। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर गई और जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की खोज शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि उसकी दुकान में लगभग 2 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है।