Hindi News / Madhya Pradesh / Changed Religion To Marry A Hindu Boy Took 7 Rounds In Front Of Mahadev You Will Be Shocked To Know The Whole Matter

हिंदू लड़के से शादी के लिए बदला धर्म, महादेव के सामने लिए 7 फेरे, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

India News(इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: खंडवा में 1 युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया। युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है। बता दें कि धर्म परिवर्तन करने के बाद शमामा ने वीरेंद्र नाम के युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने महादेवगढ़ […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News(इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: खंडवा में 1 युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए मजहब ही बदल लिया। युवती का नाम शमामा शेख था जो अब साधना बन गई है। बता दें कि धर्म परिवर्तन करने के बाद शमामा ने वीरेंद्र नाम के युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. दोनों ने महादेवगढ़ पर सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।शमामा ने जिस युवक के साथ विवाह किया वह डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है, दोनों खरगोन जिले के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि शमामा शेख झिरनिया की रहने वाली है, वह बचपन से इस्लाम को मानती हैं। लेकिन प्यार के आड़े इस्लाम धर्म आ रहा था, वह किसी भी कीमत पर प्रेमी वीरेंद्र को अपना जीवन साथी बनाना चाह रही थी।  युवती ने वीरेंद्र के साथ जिंदगी भर रहने का निर्णय करते हुए हिम्मत दिखाई और धर्म परिवर्तन कर लिया।

युवक-युवती ने 7 फेरे लिए

आपको बता दें कि युवती ने इस्लाम धर्म त्यागने का जो फैसला था, उसे अपने परिवार के लोगों को सुनाया। उसके बाद वीरेंद्र को अपने मन की बात बताई और शादी करने का निर्णय कर लिया। खंडवा के प्राचीन महादेवगढ़ मंदिर में वीरेंद्र ने मंदिर संरक्षक अशोक पालीवाल से संपर्क किया। अशोक पालीवाल ने युवक-युवती दोनों को खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में बुलवाया फिर पंडितों के नेतृत्व में युवती का धर्म परिवर्तन करवाया। जानकारी के लिए बता दें कि खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में पूरे विधि विधान से युवती का पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया। युवती ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन धर्म को स्वीकार किया। फिर शमामा से बदलकर उसे साधना नाम दिया गया। साधना नाम से नामांकित होने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर युवक-युवती ने 7 फेरे लिए।

सनातन धर्म अपना चुके हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र इंदौर मेडिकल कॉलेज में MBBS  की तैयारी कर रहा है, वही शमामा BSC की तैयारी कर रही है। जाति धर्म से दूर वीरेंद्र ने साधना को अपने जीवनसाथी के रूप में पाकर काफी खुशी जताई है। बता दें कि खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर 3  युवक भी शमामा से पहले इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुके हैं।

Tags:

Madhya Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue