India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में गाय के प्रसव पीड़ा से तड़पने का मामला निकलकर सामने आया है, जिसमें वह 9 घंटे तक तड़पती रही। बता दें कि गाय का बच्चा प्रसव के दौरान फंस गया था और वह कई घंटे से तड़प रही थी। जैसे ही इसकी सूचना गोसेवकों को मिली, वह तुंरत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तड़प रही गाय के पेट में फंसा बच्चा निकालने की कोशिश की पर निकाल नहीं सके। डॉक्टर को बुलाकर बच्चे को निकाला पर उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं, समय पर बच्चे को निकालकर गाय की जान बचा ली गई।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मामला छतरपुर शहर के मऊ दरवाजा के नजदीक का है। जहां 1 गाय प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। रात 11 बजे से जिसकी जानकारी सुबह 7 बजे गो-अस्पताल के धर्मेंद्र गोस्वामी को जानकारी दी। वहीं, स्थानीय लोगों गोसेवकों को भी जैसे ही सूचना लगी, तुरंत मौका स्थल पर (धर्मेंद्र गोस्वामी, अमन गोस्वामी, रविराज) पहुंचे, जिनके सतत कोशिश से बुरी तरह फंसे बच्चे को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो रहा था तो छतरपुर पशुपालन विभाग में पदस्थ छतरपुर के उपसंचालक डॉ. RS सेन से संपर्क किया और उनको लेकर आए।
आपको बता दें कि जिन्होंने लगभग आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को निकाला और गाय को उचित इलाज दिया। डॉक्टर के अनुसार , बच्चा पहले ही मर चुका था पर अगर फंसा रहता तो पीड़ा से गाय की भी जान जा सकती थी, जिसे समय रहते बच्चे (बछड़े) को निकाला गया और गाय की भी जान बचा ली गई।
Lucknow: देर रात आया वीडियो कॉल, फिर IAS से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, हैरान कर देगा ये मामला
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: मधेपुरा में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के कठोतिया में गुरुवार दोपहर…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश के ग्लालियर से हैरान करने वाली घटना सामने…
Trending News: अमेरिका की एक पूर्व शिक्षिका आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के बहाने बच्चों के साथ…
India News Delhi(इंडिया न्यूज),Air Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब…
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News:इंदौर के विजय नगर में हुआ यह रोड हादसा काफी…