India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में गाय के प्रसव पीड़ा से तड़पने का मामला निकलकर सामने आया है, जिसमें वह 9 घंटे तक तड़पती रही। बता दें कि गाय का बच्चा प्रसव के दौरान फंस गया था और वह कई घंटे से तड़प रही थी। जैसे ही इसकी सूचना गोसेवकों को मिली, वह तुंरत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तड़प रही गाय के पेट में फंसा बच्चा निकालने की कोशिश की पर निकाल नहीं सके। डॉक्टर को बुलाकर बच्चे को निकाला पर उसकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं, समय पर बच्चे को निकालकर गाय की जान बचा ली गई।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मामला छतरपुर शहर के मऊ दरवाजा के नजदीक का है। जहां 1 गाय प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। रात 11 बजे से जिसकी जानकारी सुबह 7 बजे गो-अस्पताल के धर्मेंद्र गोस्वामी को जानकारी दी। वहीं, स्थानीय लोगों गोसेवकों को भी जैसे ही सूचना लगी, तुरंत मौका स्थल पर (धर्मेंद्र गोस्वामी, अमन गोस्वामी, रविराज) पहुंचे, जिनके सतत कोशिश से बुरी तरह फंसे बच्चे को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो रहा था तो छतरपुर पशुपालन विभाग में पदस्थ छतरपुर के उपसंचालक डॉ. RS सेन से संपर्क किया और उनको लेकर आए।
आपको बता दें कि जिन्होंने लगभग आधा घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को निकाला और गाय को उचित इलाज दिया। डॉक्टर के अनुसार , बच्चा पहले ही मर चुका था पर अगर फंसा रहता तो पीड़ा से गाय की भी जान जा सकती थी, जिसे समय रहते बच्चे (बछड़े) को निकाला गया और गाय की भी जान बचा ली गई।
Lucknow: देर रात आया वीडियो कॉल, फिर IAS से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, हैरान कर देगा ये मामला
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…