India News UP( इंडिया न्यूज) Chhatarpur Kotwali riots: मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने में पथराव के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को पुलिस ने मंगलवार दोपहर अरेस्ट कर लिया हैं। मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। खबर मिलते ही पुलिस रास्ते में ही उसे घेराबंदी कर जिला अदालत के बाहर से ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने शहजाद अली को कैसे पकड़ा
पुलिस का कहना हैं कि आरोपी शहजाद अली अपना चेहरा छिपाकर ई-रिक्शा में बैठ भाग रहा था, कि तभी मुखबिर के बताने पर कोतवाल के TI अरविंद कूजुर ने आरोपी को अपनी टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस थाने के पास से ही पकड़ लिया। छतरपुर कोतवाली हिंसा के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली के साथ 6 लोगों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम गया था। इसके साथ ही कहीं शहजाद अली विदेश न भाग जाए इसके लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
37 आरोपियों को गिरफ्तार
छतरपुर पुलिस ने कहां कि, “अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पिछले आपराधिक रिकॉर्ड वाले 6 आरोपियों को जिले से निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ASP विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक नाजिम चौधरी के पास से दो तलवारें जब्त की गईं, जबकि आरोपी मोहम्मद इरफान चिश्त के पास से इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं।
MP News: रोजगार और विकास पर फोकस! भोपाल में बनेगी 126 करोड़ की लागत से कपड़ा इंडस्ट्री