होम / Chhatarpur News: ई-रिक्शा चालक से लूट करने वाले आरोपी को जेल, एक आरोपी फरार

Chhatarpur News: ई-रिक्शा चालक से लूट करने वाले आरोपी को जेल, एक आरोपी फरार

Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 21, 2024, 8:50 pm IST

India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: छतरपुर में 29 सितंबर 24 को ई-रिक्शा चालक पीड़ित सुनील रैकवार को रेलवे स्टेशन छतरपुर से सटई रोड छोड़ने की बात कहकर 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा चालक के साथ मारपीट और ई-रिक्शा सहित अन्य सामग्री लूटने संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद किया गया था। घटना स्थल सहित अन्य संबंधित स्थान से साक्ष्य एकत्र किए गए। एकत्रित साक्ष्य और हुलिया के आधार पर अपराधियों की पहचान हुई।

आरोपी की तलाश जारी

आपको बता दें कि सोमवार को उक्त लूट की घटना के 1 आरोपी शैलू साहू पिता छन्नू साहू उम्र 24 साल निवासी पीतांबरा मंदिर के पास सटई रोड को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी शैलू ने अपने साथी के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक के साथ लूट करना स्वीकार किया और लूटे गए ई-रिक्शा कीमत करीब 2 लाख रुपये को आरोपी के पास से बरामद किया । पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है, अन्य आरोपी की खोज की जारी है।

दो लाख रुपये जब्त किया

छतरपुर में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई हो रही है। अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब, नशीली सामग्री जब्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान थाना बंशिया क्षेत्र के ग्राम धावा में 1 घर के पीछे रिक्त भूमि पर अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम गांव धावा संबंधित स्थान पर पहुंची। विधिवत कार्रवाई कर 1 घर के पीछे रिक्त भूमि पर लगे कुल छोटे बड़े पेड़ 36 नग कुल मादक पदार्थ का वजन लगभग 45 किग्रा और कुल कीमत करीबन 2 लाख रुपये जब्त किया गया।

Bharatpur Weather: राजस्थान में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही! प्रदर्शनी में लाखों का नुकसान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.