India News (इंडिया न्यूज), Marathon Race: मध्य प्रदेश इंदौर में रविवार को स्वस्थ जीवनशैली और समानता का संदेश देने के लिए एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में हजारों धावकों ने भाग लिया, जिसमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। इस साल की मैराथन को विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित किया गया था और इसका नाम ‘रन फॉर हर’ रखा गया था।
शराब के शौकीनों को लगेगा झटका! UP में महंगी होगी दारू, जल्द लागू होंगे नए नियम
विभिन्न रूट्स पर आयोजित मैराथन
मैराथन की शुरुआत नेहरू स्टेडियम से हुई और यह दौड़ तीन, पांच, दस और 21 किलोमीटर के विभिन्न रूट्स पर आयोजित की गई। धावकों के पैरों में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स लगी थीं, जिनसे उनकी दौड़ का समय रिकॉर्ड होता रहा। यह रूट यशवंत क्लब, रीगल, राजवाड़ा से होते हुए वापस स्टेडियम तक था।इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर एक है और अब स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए हमें नियमित रूप से व्यायाम और दौड़ को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
शहर के स्वास्थ्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी
मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री ने यह भी बताया कि घुटने की सर्जरी करा चुके 200 से अधिक लोग भी इस दौड़ में शामिल हुए थे, जो इस बात का प्रतीक है कि सही देखभाल और प्रयास से स्वास्थ्य में सुधार संभव है। इस आयोजन से जहां इंदौर के नागरिकों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिली, वहीं यह भी सुनिश्चित हुआ कि शहर के स्वास्थ्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की है। मैराथन के दौरान कुछ मार्गों पर ट्रैफिक में बदलाव किया गया, लेकिन आयोजन के समय तक सब कुछ व्यवस्थित था और ट्रैफिक पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।
गुजरात के सापूतारा घाट में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 35 घायल