India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के मौसम में उतार-चढ़ाव काफी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी होने से मौसम का मिजाज काफी बदला है। सोमवार को सुबह से कई जिलों बादल छाए रहे। बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई। अगले 3 दिन प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा उसके बाद मौसम साफ होगा।वहीं सोमवार को सुबह से भोपाल समेत कई जिलों में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी को मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में बादल और बूंदाबांदी होने की उम्मीद हैं। वहीं, 15 जनवरी को आधे MP में बादल और बूंदाबांदी होने का अलर्ट है।
12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबित, रविवार-सोमवार की रात में सबसे ठंडा धार रहा। यहां रात का पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस । राजगढ़ में 7 डिग्री, पचमढ़ी में 7.9 डिग्री, रतलाम में 8.5 डिग्री, गुना में 9 डिग्री, नौगांव में 9.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 10 डिग्री, टीकमगढ़ में 10.3 डिग्री, रायसेन में 10.7 डिग्री और रीवा में 10.8 डिग्री इंदौर में 7.6 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री, भोपाल में 10 डिग्री, ग्वालियर में 10.8 डिग्री और जबलपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज ।
शहरों में पारा बढ़ गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं का भी असर बना हुआ है। सोमवार को 260 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चली। इससे दिन का तापमान लुढ़क गया। हालांकि, रात में थोड़ी राहत है और अधिकतर शहरों में पारा बढ़ गया है।