India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: MP के पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने निकलकर आई है, जहां प्रतिबंधित चाइना मांझे के इस्तेमाल ने 1 मासूम बच्ची की जिंदगी को संकट में डाल दिया। आपको बता दें कि 7 साल की बच्ची इस खतरनाक मांझे की चपेट में आ गई। पन्ना की गहरा निवासी श्रद्धा कुशवाहा के दोनों हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। हालत इतनी गंभीर हो गई कि डॉक्टरों को दोनों पैरों में 44 टांके लगाने पड़े। जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेहतर उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर किया।

जबलपुर रेफर

आपको बता दें कि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आलोक गुप्ता का कहना है कि बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है। प्राथमिक तौर पर उपचार पन्ना जिला चिकित्सालय में कर दिया गया है।

घटना का शिकार न हो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रतिबंध के बावजूद खतरनाक चाइनीज मांझा बाजार में कैसे पहुंच रहा है। प्रशासन को ऐसे मामलों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे कोई और मासूम इस तरह की दर्दनाक घटना का शिकार न हो।

चित्रकूट में नसबंदी के बाद महिला की मौत, लापरवाही से मचा कोहराम