India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मोहन सरकार ने कार्रवाई की है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाडे को उनके पद से हटा दिया गया है. अंबाडे को वन विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास…
दरअसल 10 हाथियों की मौत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो गई थी. बड़ी मात्रा में फंगस संक्रमित को दो खाने से 10 हाथियों की मौत हो गई थी. हाथियों की मौत को लेकर प्रदेश में वन्य जीवों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास पर आपात बैठक बुलाई थी.
राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स का गठन
जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक उच्च स्तरीय टीम को उमरिया जाकर इस घटना के सभी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय हाथी टास्क फोर्स का गठन किया जाए. वहीं मौत के मामले में दो आधिकारियों को निलंबित किया गया।