India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति और अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतों के चलते परिवहन विभाग की चौकियों को पहले ही बंद कर दिया गया है।
करोड़ों की संपत्ति और रिश्वत का हिसाब किताब बरामद
लोकायुक्त की कार्रवाई में सौरभ शर्मा के पास से नकदी, सोना, चांदी और अन्य अचल संपत्तियों के साथ एक डायरी मिली है, जिसमें बड़े अधिकारियों के नाम और रिश्वत के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है। शर्मा पर आरोप है कि वह हर साल 100 करोड़ रुपये की घूस ठिकाने लगाता था। इस मामले की जांच अब आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भी की जा रही है।
Nitish Kumar: मोतिहारीवासियों को सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, 300 करोड़ की योजनाओं का हुआ उद्घाटन
चौकियों के बंद होने का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परिवहन विभाग की चौकियों पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें लंबे समय से आ रही थीं, जिस कारण कुछ महीने पहले इन चौकियों को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य की सीमाओं और आंतरिक क्षेत्रों में मौजूद 50 से अधिक चौकियां अब पूरी तरह बंद हैं। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वालों को कोई भी संरक्षण नहीं मिलेगा।