India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश में इंदौर को प्रतिनिधि चेहरा माना जाता है। वहीं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाई जा रही MR-12 सड़क पर अपना हेलिकॉप्टर उतारकर इस परियोजना की महत्ता को और मजबूत कर दिया। यह कदम इंदौर के अधोसंरचना विकास में एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में दर्ज हो गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लव कुश चौराहे से बाईपास तक साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर हेलिकॉप्टर उतरना न केवल परियोजना की प्रगति को दर्शाता है, बल्कि इंदौर के लोगों के लिए एक नई उम्मीद की किरण भी है। इस सड़क पर मुख्यमंत्री के साथ संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष ने उपस्थित होकर परियोजना की मज़बूती और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
MR-12 सड़क परियोजना पर 185 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह सड़क इंदौर के ट्रैफिक और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, साथ ही आसपास के क्षेत्रों के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर इसी सड़क से उड़ान भरते हुए अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: MP के पन्ना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने निकलकर…
India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: लखनऊ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 29 वर्षीय प्रभात पांडेय की…
India News (इंडिया न्यूज), Chitrakoot: चित्रकूट के मानिकपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण…