India News (इंडिया न्यूज़),CM Mohan Yadav in Japan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मध्य प्रदेश में निवेश के लिए जापान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापानी उद्योगपतियों से अपने गृह नगर उज्जैन में बन रहे मेडिकल उपकरणों और मुख्य रूप से मेडिकल क्षेत्र में निवेश को लेकर बातचीत की है।

मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में मेडिकल और फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग का नया हब बनने जा रहा है। इसके लिए जापान से निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक, उज्जैन मेडिकल पार्क में निवेश के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। मेडिकल डिवाइस बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी एएनडीडी मेडिकल के निदेशक डेकी आराई ने मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की मंशा जताई है।

विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र है मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों को रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराएगी। निवेशकों के कारोबार को आसान बनाने के लिए सरकार हर संभव मदद भी करेगी। इसी कड़ी में मेडिकल डिवाइस, बायोटेक, फार्मा कंपनियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना भी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी के कारण विदेशी निवेशक भी लगातार आकर्षित हो रहे हैं।

बजट सत्र 2025 में मिडिल क्लास की टैंशन होगी कम…टैक्स में छूट, सपनों के आशियाने से लेकर हेल्थ सेक्टर में मिल सकती है Good News!

अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान के उद्योगपतियों को फरवरी 2025 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। उन्होंने अपनी सहमति भी जताई है। दावा किया जा रहा है कि जापान के अलावा इंग्लैंड, अमेरिका, दुबई, नीदरलैंड समेत कई देशों के उद्योगपति इसमें शामिल होंगे।