India News(इंडिया न्यूज)  MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सरकार अब उन पशुपालकों…

सीएम यादव ने कहा कि सरकार अब उन पशुपालकों को अनुदान देगी, जो 10 से अधिक गाय पालेंगे। यह कदम प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश का योगदान 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में बेरोजगारों की सूची तैयार करें, ताकि उन्हें रोजगार मुहैया कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उद्योगों के विकास पर चर्चा की जाएगी। सीएम यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस किया और कहा कि दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिए इलाज की पूरी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति आयुष्मान योजना के दायरे से बाहर है तो उसे मामूली रकम जमा करनी होगी और बाकी इलाज सरकार कराएगी

MP news: पुलिस चौकी में दिन में हो गई चोरी, मचा हड़कंप

हाथ में रुद्राक्ष पहनकर भारतीय सेना को आतंकवादी बताने लगी साउथ सुपरस्टार, लोग बोले ‘रामायण’ से निकालो