India News (इंडिया न्यूज) MP news:  मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं  कई मुद्दों पर  बात की।

सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से की..

जानकारी के मुताबिक सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा की, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर संगठन स्तर पर हर मुद्दे पर दोनों नेताओं ने बात की. मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लिखा, “आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात हुई.

बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.” बता दें कि दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.  वहीं मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक  शाम 6.30 बजे होगी.

CM योगी ने जनता को दिलाया भरोसा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए सज-संवर गए कालिंदी और गंगा के घाट, इन घाटों का हुआ कायाकल्प

फिल्म की बजट से ज्यादा कास्ट पर बहाए पैसे! अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना तक, क्या रही पुष्पा-2 की स्टार कास्ट की फीस?