India News (इंडिया न्यूज)CM Mohan Yadav: गुना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत के 57वें प्रांतीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही भविष्य तय करता है। विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान से भी परिपूर्ण होना चाहिए। हम सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ समाज को नई दिशा देने का दायित्व निभाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी भगवान कृष्ण को आदर्श मानकर उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र की नींव विद्यार्थियों की शक्ति से मजबूत हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे प्राचीन आदर्शों को संरक्षित करने और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने देश में शिक्षा के महत्व को स्थापित किया है। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति और प्राचीन संस्कृति को संरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुना को तात्या टोपे विश्वविद्यालय की सौगात मिलने से विद्यार्थियों की शिक्षा की ओर आगे बढ़ने की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 55 उत्कृष्ट महाविद्यालय शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही कृषि संकाय की पढ़ाई भी शुरू की गई है। महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 15 साल में 30 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। इन कॉलेजों में 5 हजार बच्चों के लिए सीटें आरक्षित की गईं। आने वाले समय में सरकार 52 मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार युवाओं को लाभ देने की योजना पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश में सिंचाई के हर इंच के लिए काम कर रही है। पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही इन परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संभाग स्तर पर क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं तथा उद्योगों के लिए उद्योगपतियों से बातचीत की जा रही है। उद्योग लगाने के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने बुधवार को नई…
India News (इंडिया न्यूज), Firecrackers Ban in Delhi: राजधनी दिल्ली के लोग अगले साल यानी 2025…
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…