India News (इंडिया न्यूज),Maihar: MP में अब धार्मिक नगरी में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी MP  की मोहन सरकार ने पूरी करली है। आपको बता दें किCM मोहन यादव ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित नीति में प्रावधान करने को बोला है। इस निर्णय अमले के बाद मां शारदा की नगरी मैहर सहित मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू की जाएगी।

संशोधन करने पर निर्णय लिया

CM  मोहन यादव ने बताया कि आने वाले बजट सत्र में सरकार प्रदेश की धार्मिक नगर में शराबबंदी को लेकर आबकारी नीति में संशोधन करने पर निर्णय लिया है। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में इस पर अमल किया जा सकता है। राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए धार्मिक नगरों की बाहरी सीमाओं में शराब दुकानें खोलने को लेकर आबकारी विभाग विचार कर रहा हैं।

कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी

CM मोहन यादव ने कुछ दिन पहले वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा बैठक में आबकारी नीति पर चर्चा की थी। इसमें अधिकारियों की ओर से दिए सलाह को बदलाव लाने के लिए आदेशित किया था। इसके बाद बजट सत्र के पहले नई आबकारी नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी। 1 अप्रैल 2025 से यानी नए वित्त वर्ष से इसे लागू किया जा सकता है।

खुशी का माहौल

आपको बता दें कि धार्मिक नगरी मैहर में शराबबंदी को लेकर कई बार बार स्थानीय हिन्दू संगठन ने स्थानीय प्रशासन से लेकर भोपाल तक आवाज उठाई थी। कई बार ज्ञापन भी दिया गया पर अब साधु संतों के सुझाव के बाद सरकार ने इस पर अमल करने की मुहिम उठाई है। इस खबर के बाद से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।