India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav Report Card: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड आज पेश करेंगे। मिंटो हॉल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह सुबह 11 बजे मीडिया के समक्ष अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।
इस रिपोर्ट कार्ड का फोकस समर्पण, सेवा, सुशासन, संस्कृति और त्योहारों पर रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी जानकारी देंगे और बताएंगे कि उनकी सरकार ने किस तरह से इन वादों को पूरा किया है। मुख्यमंत्री का यह रिपोर्ट कार्ड राज्य के विकास और भविष्य की योजनाओं को लेकर जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश देगा।
बाबा महाकाल के श्मशान का साधक रूप, भक्तों ने प्राप्त किया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के एक साल पूरे होने के अवसर पर ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरुआत की भी घोषणा करेंगे। इस सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। यह बस सेवा इंटरसिटी मार्गों को ध्यान में रखकर संचालित होगी और इसमें टिकट बुकिंग व बस ट्रैकिंग जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई बस ऑपरेटर नियमों और शर्तों का पालन नहीं करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश सरकार अपना पहला सप्लीमेंट्री बजट 17 दिसंबर को पेश करेगी। 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का यह अनुपूरक बजट शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। यह बजट मुख्य रूप से आगामी तीन महीनों में योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। वित्त विभाग ने साल 2025-26 के पूर्ण बजट की तैयारी शुरू कर दी है। विभागों से 15 जनवरी तक सुझाव मांगे गए हैं, ताकि आगामी बजट प्रदेश की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जा सके।
सिविल जज परीक्षा परिणाम हुए घोषित, 150 में से 49 अभ्यर्थि हुए चयनित
India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur News: राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर स्थित नगर निगम…
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…