होम / 'महिला से उम्र और आदमी से सेलरी नहीं पूछते', कलेक्टर विकास मिश्रा की हाजिरजवाबी एक बार फिर सुर्ख़ियों में

'महिला से उम्र और आदमी से सेलरी नहीं पूछते', कलेक्टर विकास मिश्रा की हाजिरजवाबी एक बार फिर सुर्ख़ियों में

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 10, 2023, 5:32 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के कलेक्टर यानी जिलाधिकारी विकास मिश्रा अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। अब फिर वे एक बार फिर अपनी हाजिरजवाबी पर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने स्थानीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम को अपनी हाजिरजवाबी से लाजवाब कर दिया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। विधायक ने उनसे सेलरी पूछी तो उन्होंने कह दिया कि महिला से उम्र और आदमी से वेतन नहीं पूछते।

विधायक ने पूछा- कितनी सैलरी मिलती है कलेक्टर साहब

आपको बता दें, डिंडौरी जिले की खारीडीह ग्राम पंचायत में समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। राज्य सरकार के ‘जनसेवा से सुराज’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ओमकार सिंह भी पहुंच थे। उन्होंने कलेक्टर से बातचीत के दौरान एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसे सुनकर सब हैरान हो गए। मालूम हो, विधायक ने पूछा कि कलेक्टर साहब, कितनी सेलरी मिलती है। कलेक्टर साहब की सेलरी एक लाख रुपये तो होगी ही? इस पर कलेक्टर ने बात को महज इतना कहकर टाल दिया कि उनकी सेलरी इससे ज्यादा है। इसके बावजूद विधायक ने दोबारा सवाल कर दिया, कितनी? कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए इतना कहकर विधायक को लाजवाब कर दिया, ‘महिला से उम्र और आदमी का वेतन नहीं पूछते।’ इतना सुनते ही वहां मौजूद सब लोग हंस पड़े।

11वीं की छात्रा को कलेक्टर बनाने से जुड़ा है मामला

दरअसल कार्यक्रम में कलेक्टर मिश्रा ने गोपालपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा-11 की छात्रा कुमकुम को एक दिन की कलेक्टर बना दिया। उन्होंने कुमकुम से माइक पकड़ाकर सभी को संबोधित करने को कहा। ज्ञात हो, इसके बाद ही विधायक ने कलेक्टर का उनका वेतन पूछा था।

एक दिन की कलेक्टर का वेतन विधायक की तरफ से

वहीँ, कलेक्टर के वेतन नहीं बताने पर विधायक ओमकार सिंह ने खुद ही कहा कि मैं मान लेता हूं कि आपका वेतन 1.80 लाख रुपये के आसपास होगा। ऐसे में एक दिन का 6 हजार रुपया वेतन पड़ता होगा। छात्रा एक दिन की कलेक्टर बनी हो तो उस एक दिन का वेतन यानी 6 हजार रुपये मैं उसे अपनी तरफ से देता हूं। यह सुनकर जनता ने तो जमकर तालियां बजाई साथ ही कलेक्टर भी मुस्कुरा उठे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.