India News (इंडिया न्यूज), MP News: CM मोहन यादव सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस वादा खिलाफी का बड़ा आरोप लगाते हुए विधानसभा का घेराव करने की तैयारी कर ली है। सोमवार को 50,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के इस आंदोलन में शामिल होने के दावे किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।
MP कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 में BJP ने अपने घोषणा पत्र में कई ऐसे वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि महिलाओं को 3000 रुपये लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने के साथ-साथ अन्य कई वादे भी BJP ने लोगों से किए थे, मगर 1 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद इन बातों को पूरा नहीं किया जा सका है। इसी के चलते कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जवाहर चौक में दोपहर 12:00 बजे तक कार्यकर्ता और नेता एकत्रित होंगे। इसके बाद नई विधानसभा की ओर पैदल रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बड़ा दावा किया कि इस आंदोलन में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। आप प्रदेश प्रवक्ता का यह भी कहना है कि करप्शन और क्राईम को लेकर भी मुद्दे आंदोलन में उठाए जाएंगे।
आपको बता दें कि भोपाल का पुलिस कमिश्नर ने पहले ही आदेश जारी करते हुए नई विधानसभा के आसपास 5 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के आंदोलन को अनुमति देने से मना करते हुए आदेश जारी किया। ऐसी स्थिति में भी कांग्रेस आंदोलन कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक केअनुसार कांग्रेस का यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और अनुशासन के साथ कांग्रेस नेताओं द्वारा गिरफ्तारी दी जाएगी।
बांग्लादेश का हुआ पाकिस्तान वाला हाल, ढाका यूनिवर्सिटी में मची तबाही…मंजर देख कांप जाएंगे आप
India News (इंडिया न्यूज), CM Dashboard: योगी सरकार प्रदेश के विकास कार्यों को समय से…
Kiren Rijiju Reacts On Rahul Gandhi Statements: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले BJP को एक…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण…
India News (इंडिया न्यूज़),Atul Subhash: पापा ने आत्महत्या कर ली और मम्मी को पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh Mela 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू…