India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP की 2 सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव संपन्न हो चुके हैं लेकिन अभी वहां हुई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्टी जमकर विरोध दर्ज कर रही है। बता दें कि मंगलवार को MP के भोपाल में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई अनियमितता और वहां बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के विरोध में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने BJP सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने एमपी नगर एसडीएम एलके खरे को ज्ञापन भी दिया।
आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव ने बताया कि, 13 नवंबर को हुई वोटिंग के दौरान BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं और असामाजिक तत्वों ने अनुचित तरीके से मतदान को प्रभावित करने का काम किया है। इनके द्वारा हिंसक वारदातों को अंजाम दिया गया और रात में इस विधानसभा के गोहटा गांव में दलित बस्ती में तोड़फोड़ भी की गई। आगजनी करने के साथ यहां फसलों को नुकसान पहुंचाया और गांव में स्थापित बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया। इस गांव में दहशत का ऐसा माहौल बनाया गया कि लोग थाने में शिकायत करने जाने तक में डर रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस के महामंत्री अवनीश भार्गव, भोपाल जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मान सिंह और अन्य नेताओं ने बताया कि आदिवासी अंचल और जाटव समाज द्वारा BJP के प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर प्रचार नहीं हुआ । ऐसे में अपने पक्ष में माहौल न बनता देख BJP के गुंडों ने इस अंचल में तोड़फोड़ की और नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ने राज्यपाल के माध्यम से अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करते हुए बताया कि, गोहटा गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। यह भी व्यवस्था बनाई जाए कि प्रदेश में अन्य स्थानों पर इस तरह की घटनाएं न हों जिससे कमजोर और सुविधा से वंचित आदिवासी समाज के लोग निर्भीक होकर जीवन यापन कर सकें।
Woman with two husband: देवरिया में एक महिला अरमान मलिक सामने आई है। इस महिला…
यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है। पहले ऐसी खबरें भी…
India News (इंडिया न्यूज),MP Coaching Fight: डबरा और भितरवार क्षेत्र में कोचिंग सेंटरों के बाहर…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक मंदिर जिले में रहने वाले लोगों…
India News (इंडिया न्यूज), AAP Candidates in Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के महरौली…
5 Diseases Become Destructive For Human Body: दुनिया में ऐसी कई बीमारियां हैं जिनका इलाज…