India News(इंडिया न्यूज़),Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े सोना जब्ती मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की काली कमाई की जानकारी उसके ही करीबियों ने बदले की नीयत से लोकायुक्त और ईडी को दी थी। सौरभ के भोपाल स्थित ठिकानों और अन्य संपत्तियों से करोड़ों की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, सौरभ का अपने करीबियों के साथ कारोबारी विवाद हुआ था जिसके बाद सौरभ ने उनके हितों की अनदेखी शुरू कर दी, जिससे उसके साथियों में नाराजगी और नफरत पैदा हो गई। बदला लेने के इरादे से उन्होंने लोकायुक्त को सौरभ की काली कमाई की जानकारी दी। यही नहीं, इन करीबियों ने ही ईडी को भी सूचना दी कि मेंडोरी गांव में एक इनोवा कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद छिपा हुआ है।
छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति बरामद
लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ के भोपाल स्थित घर और कार्यालय पर छापेमारी कर लगभग 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये नगद, 234 किलो चांदी, 50 लाख रुपये मूल्य की सोने की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ। आयकर विभाग ने मेंडोरी गांव में खड़ी इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नगद जब्त किए। यह सौरभ का ही बताया जा रहा है। यह जब्ती अब तक देश में सबसे बड़े सोना जब्ती मामलों में से एक मानी जा रही है।
वोट कटवाने वाले केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?
चार एजेंसियां कर रही हैं जांच
सौरभ शर्मा की काली कमाई के मामले की जांच में लोकायुक्त, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस समेत चार एजेंसियां जुटी हुई हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सौरभ ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति बनाई। सौरभ की यह संपत्ति उसकी सामान्य सैलरी से कहीं अधिक है, जिससे यह साफ होता है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की।
तीसरी घटना बन्नू जिले के मामाखेल इलाके में सामने आई। यहां सड़क किनारे बम रखा…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: नए साल का आगाज़ हो चुका है और सैकड़ों…
India News (इंडिया न्यूज), Degana News: डेगाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 और 3…
India News( इंडिया न्यूज़),Indor Cyber Fraud News: नए साल की शुरुआत के साथ इंदौर पुलिस…
India News( इंडिया न्यूज़)Lucknow Murder Case: नए साल के मौके पर लखनऊ में सनसनीखेज हत्याकांड…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: शिमला जिला के ठियोग उप मंडल में पीने के पानी…