India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में बायपास के निकट वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक मकान में फ्रिज के अंदर महिला की लाश मिलने से इलाके में हंगामा मच गया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मकान के आगे के हिस्से में बने कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध के चलते उसी मकान में रहने वाले किराएदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक के साथ ही बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी दी।
Mahakumbh Ka Mahamanch : ‘हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हमारा भाई’ | India News
सूचना के बाद बैंक नोट प्रेस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर फ्रिज में एक महिला का शव था। इसके बाद FSL टीम को इसकी जानकारी दी गई। दोपहर में मौके पर पहुंची FSL टीम बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि मकान में पूर्व के किराएदार संजय पाटीदार का आना जाना था। जून महीने में वह यह मकान खाली कर चुका है, लेकिन फ्रिज समेत कुछ सामान उसका यहां दो कमरों में मौजूद था।
मकान में ही किराए पर रहने वाले किराएदार बलवीर सिंह परिवार सहित यहां रहते है। दुर्गंध आने पर उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक और पुलिस को दी थी। पुलिस और FSL टीम बारीकी से हर पहलू की जांच पड़ताल में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व किराएदार संजय पाटीदार का इस शव से कनेक्शन हो सकता है। महिला की हत्या कर लाश को फ्रिज के अंदर रखा गया।
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार…
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…