India News MP(इंडिया न्यूज) Gwalior Rain: मध्य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश किसी चुनौती से कम नहीं है.जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी है। इसके चलते शहर और आसपास के इलाकों में तमाम नदियों और तालाबों में भारी जलभराव हो गया है।साथ ही बड़ी आपदा की आशंका भी बनी हुई है।

बड़ा हादसा होने से टला

जानकारी के मुताबिक,ऐसी ही एक घटना ने लोगों को हैरान भी किया है. भदावना के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली प्लास्टर की परतें अचानक टूट गईं। जैसे ही ये खबर मौके पर पुलिस तक पहुंची, फिल्म लोकेशन पर जाने पर रोक लगा दी गई है।

पिरामिड जैसी दिखने वाली तस्वीरें

आप वीडियो में पिरामिड जैसी दिखने वाली तस्वीरें भी देख सकते हैं। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर दी है। फिल्म लोकेशन के पास लोगों की भीड़ लग गई थी।

पिछले 24 घंटे से लगातार

पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को बाहर आने और वापस जाने को कहा. प्रशासन का साफ कहना है कि आम जनता को इस समय किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहिए. लोगों को हॉलिडे स्पॉट से दूर रहना चाहिए. बता दें कि पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।ऐसे में प्रशासन ने लोगों से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है।

Deepika Padukone को आज अस्पताल से घर ले जाएंगे Ranveer Singh, नन्ही बेबी गर्ल के लिए फोटोग्राफर्स के आगे रखी ये शर्त