India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाखा गांव में मंगलवार सुबह भूलन माता पुलिया मार्ग पर 2 बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए । हादसे में घायल 2 युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि 4 अन्य घायलों का उपचार हो रहा है।
दमोह जिला अस्पताल रेफर किया
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, शाखा गांव में 2 बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। 1 बाइक पर 4 लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे। घायलों को तुरंत नोहटा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर हालत में उन्हें दमोह जिला अस्पताल भेजा गया।
रास्ते में मौत हो गई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाइक चालक शिव प्रसाद पिता राम चरण महोबिया निवासी हिनौती ठेंगा पटी को अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु घोषित कर दिया । वहीं, दूसरे बाइक चालक लोकेंद्र पिता खेलन सिंह निवासी मुडारी जुझार की हालत अधिक गंभीर थी, जिसे जबलपुर रेफर कर दिया , लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।