India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: जिले के सगोनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी थाना के गुदरी गांव से समीप जंगल में सोमवार सुबह करीब 11 बजे लकड़ी काटने गए 1 बुजुर्ग नंदराम चौधरी 60 पर भालू ने जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको तुंरत परिजनो ने उपचार के लिए कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए उसे तुंरत जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
आपको बता दें कि घायल नंदराम चौधरी के बेटे आसाराम चौधरी ने कहा कि सुबह उसके पिता नंदराम घर के उपयोग के लिए लकड़ी काटने जंगल गए थे। तभी अचानक 1 बड़े भालू ने उन पर जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें सिर के अलावा कई जगह शरीर में गहरे घाव बन गए। स्वास्थ्य केंद्र से पिता को जिला अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत काफी नाजुक होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वन विभाग को भी इस हादसे की जानकारी दी गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दमोह वन परिक्षेत्र के ग्वारी गांव निवासी लालचंद पटेल पिता रंगीला 55 सोमवार दोपहर खेत में लगी मक्का की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान जंगली सुअर ने उस पर जोरदार हमला किया। घर वालो ने गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए, हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर भेज दिया।
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है, लेकिन फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का शनिवार, 28…
Grave Digger Animal: क्या आपने कभी ऐसे जानवर के बारे में सुना है जिससे मरे…
Kazakhstan Plane Crash Update: कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के मामले में अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिसंबर में हुई भारी…